बुलंदशहर : गुरुवार को कोतवाली देहात की भूड़ चौकी इंचार्ज ने अंसारी रोड के सर्राफा व्यापारी मोहित अग्रवाल को चोरी का माल खरीदने के आरोप में उठाकर ले जाने का प्रयास किया । जबकि सर्राफा व्यापारी ने चोरी का माल नहीं खरीदा । व्यापारियों के विरोध के कारण पुलिस सर्राफा व्यापारी को नहीं ले जा सकी । बाद में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक ने सर्राफा व्यापारी से थाने पर बुलाकर दो तोला सोना के आभूषण वसूल लिए ।अवगत कराना है कि सर्राफा व्यापारी मोहित अग्रवाल ने आज तक कोई चोरी का माल नहीं खरीदा और जो चोरी का माल खरीदने का पुलिस व्यापारी पर आरोप लगा रही है, वह सामान जिसके घर चोरी हुई थी उसकी बेटी बॉयफ्रेंड की मां बताई जा रही है सर्राफा व्यापारी की दुकान पर बेचने आई थी । व्यापारी ने उसे समान के पूरे पैसे दिए और सामान बेचने वाले का आधार कार्ड भी साइन रजिस्टर में करा लिए थे । यह सब जानते हुए इंचार्ज भूड और कोतवाली देहात प्रभारी ने व्यापारी का शोषण किया और उसे डरा धमकाकर 2 तोला सोना वसूल लिया। इससे व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान में पुलिस के रवैये के प्रति भारी आक्रोश है । इसके विरोध में संगठन जल्दी ही अंसारी रोड बाजार बंद कर डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपेगा ।संगठन की मांगे हैं कि कोतवाली देहात के प्रभावरी निरीक्षक और भूड़ चौकी इंचार्ज के खिलाफ व्यापारी का शोषण करने और उसे डरा धमकाकर सोना वसूलने के आरोप में निलंबित किया जाए । 2. व्यापारी से वसूला गया दो तोला सोना उसे वापस दिलाया जाए । 3. एक सप्ताह के भीतर मांगे ना माने जाने पर संगठन व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा
व्यापारी का नहीं होने देंगे शोषण
Related Posts
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का हुआ विस्तार
बुलंदशहर : आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को फिरोजाबाद से भारतीय किसान यूनियन शिवपाल को छोड़कर आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण…
प्रदूषण युक्त घने कोहरे की चादर से ढका जिले का ट्रैफिक प्रभावित
बुलंदशहर : प्रदूषण युक्त घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लोग स्वेटर और जैकेट पहने दिखे। न्यूनतम तापमान 11…