अनूपशहर (पवन शर्मा) में अलीगढ़ से दोस्तों के साथ नगर की मस्तराम गंगा घाट पर जन्मदिन मनाने आया युवक व उसका बड़ा भाई गंगा स्नान करते समय डूब गया। कड़ी मशक्कत के बाद पीएसी फ्लड प्लाटून व स्थानीय गोताखोरों ने दोनों भाइयों के शवों को गंगा से निकाला। शवों को देख परिवार में कोहराम मच गाया।
मंगलवार की दोपहर जनपद अलीगढ़ निवासी लक्ष्य अपने सगे बड़े भाई अभिषेक व चार दोस्तो के साथ नगर के मस्तराम गंगा घाट पर अपना 19वां जन्मदिन मनाने आया था। स्नान करते समय 19 वर्षीय लक्ष्य व 20 वर्षीय बड़ा भाई अभिषेक पुत्र तिलक सिंह निवासी वाटर वर्क्स कम्पाउंड जनपद अलीगढ़ गंगा स्नान करते समय गहरे जल में पहुंचकर डूब गए। दोनों भाइयों को डूबता देख साथ आए दोस्तों ने शोर मचाया। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दोनों भाइयों को बचाने का काफी प्रयास किया। किंतु दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार ने पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान तथा स्थानीय गोताखोरों को दोनों भाइयों की तलाश में लगा दिया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने अभिषेक के शव को गंगा से निकाला लगभग आधे घंटे बाद लक्ष्य के शव को गंगा से निकालने में गोताखोरों को कामयाबी मिली। लक्ष्य तथा अभिषेक के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिलख, बिलख कर रोने लगे। साथ आए दोस्तों ने बताया कि दोनों भाई अलीगढ़ ताला फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते थे। दोनों का छोटा भाई टोटो पढ़ाई कर रहा है तथा पिता तिलक सिंह बिजली फिटिंग का कार्य करते हैं। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोस्तों पर आरोप लगाते हुए गुस्सा प्रकट किया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
