बुलंदशहर : में भारत के पूर्व पीएम और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जंयती पर जिले में जगह जगह कार्यक्रम।इस मौके पर शिक्षार्थ डीपीएस पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्राओं को भी चौधरी चरण सिंह के बारे में बताया गया और साथ में
छात्र व छात्राओं को किसान और किसानो की अहमियत के बारे में जागरूक करने के लिए किसानों के बारे में जानकारी दी गई। खेती कैसे की जाती है उसकी जानकारी दी गयी साथ ही छात्र व छात्राओं को खेती के लिए जरूरी उपकरणों व बीजो के बारे में भी जानकारी दी गई कि कैसे बीजो को बोया जाता है और कैसे फसल को सींचा जाता है। इसके साथ ही छात्र व छात्राओं को खेती के उपकरण देकर खेती करवाई गई।ताकि छात्र व छात्रों को वही जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या शिप्रा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर आज हमने बच्चों को ये बताया कि किसान कितनी मेहनत करके दिन रात हमारी थाली तक खाना पहुँचाते है उसकी अहमियत बताने के लिए स्याना क्षेत्र के ड्रीम फारेस्ट रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और हमने बताया कि किसान हमारी जीवन में कितना मुख्य रूप अदा करते है। और हमने बच्चो को समझाया है कि आप जितना प्लेट में खाना लेते है वो व्यर्थ ना करे क्योकि वो खाना नही किसान की मेहनत है और आज के आधुनिक युग मे हम बहुत सारी चीजें बच्चो को सिखाते है इसलिए यह प्रयास किया गया है कि बच्चो को किसान और खेती से परिचित कराना। टेक्नोलॉजी के युग में बच्चों को हम बताते हैं एडवोकेट बनना है डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है मगर किसान के बारे में ज्यादा नही बताया जाता है इंसान की बेसिक जरूरत को किसान ही पूरा करता है ये पता होना अति महत्वपूर्ण है। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य शिप्रा सिंह, व स्कूल की अन्य शिक्षक सहित ड्रीम फॉरेस्ट रिजॉर्ट एमडी वरुण चौधरी कार्यक्रम में मौजूद रहे वरुण चौधरी ने बच्चों को खेती के बारे में समझते हुए बच्चों को खेती के उपकरण के साथ खेती करने और किस तरह से फसलों को सींचा जाता है इसकी जानकारी दी

Spread the love