डिबाई संवाददाता पवन शर्मा। भारत विकास परिषद की मुख्यशाखा का होलीमिलन समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से स्थानीय पंजाबी कालोनी में निर्मल नरेश के अवास पर सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद शर्मा पूर्व प्रवक्ता कुबेर इंटर कालेज ने भारतमाता के चित्र के सन्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि समर्पित कर किया। गिरीश गुप्ता अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए बताया कि भगवती प्रसाद शर्मा ऐक्यूप्रेससर पद्धति से जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवा प्रदान करते हैं। उक्त पद्यति पर उनका सारगर्भित उद्बोधन आज हम सभी को प्राप्त होगा। श्रीशर्मा ने कथित पद्यति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमुदाय को उपचार विन्दुओं से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में परिषद परिवार के सदस्यों एवं आमंत्रित अन्य अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। नन्हे-मुन्ने बालकों और बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत गीत और कविताओं के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
प्रांतीय परिषद सदस्य पीपी सिंह ने कविता के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा-
सत्कर्मों के रंग भरें हम होली की रंगोली में।
ईर्ष्या-द्वेष-छल-कपट जला दें अंतर्मन के होली में।

शाखा सचिव इं.सोमवीर सिंह ने वर्ष भर में किए गए क्रियाकलापों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंच के माध्यम से अपनी प्रस्तुति रखने बालों में डॉ सुधा आर्य, रेनु जैसवाल, अनुभव गुप्ता, मुकेश रानी राजपूत, डॉ नरेंद्र कुमार आर्य, डॉ एम.पी.एस. भारतीय, विकास वार्ष्णेय, कैलाश पंवार, एम पी सिंह प्रधानाचार्य, बी.पी. राजपूत, सक्षम राय आदि नाम उल्लेखनीय हैं। कार्यक्रम का समयबद्धता पुरस्कार गुंजन गुप्ता व जलधारा सिंह द्वारा संगीता राय को भेंट किया गया। इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ नागरिक सदस्य साधना राठी और संजीव महेश्वरी को प्रांत द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीके राय प्रवक्ता द्वारा किया गया। होली मिलन कार्यक्रम का आतिथ्य और संयोजन अनिल महेश्वरी, अनिल कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र आर्य और निर्मल नरेश बर्फ वालों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
