जहांगीराबाद : साबितगढ़ चीनी मिल क्षेत्र में दिन शुक्रवार को सी.ओ. 0238 प्रजाति के विस्थापन हेतु गन्ना विकास परिषद साबितगढ एवं चीनी मिल साबितगढ से संयुक्त रूप से प्रचार रथ रवाना किया गया। प्रचार रथ को जिला गन्ना अधिकारी डॉ अनिल कुमार भारती, चीनी मिल साबितगढ प्रदीप कुमार खण्डेलवाल, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी एवं महा प्रबंधक गन्ना अनुज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ साबितगढ परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के गन्ना किसानों को रोग एवं कीट ग्रस्त गन्ना प्रजाति सी.ओ.238 को अन्य उन्नति शील प्रजाति से विस्थापित करने गन्ना में लग रहे लाल सडन रोग तथा चोटी बेधक कीट की पहचान एवं बचाव के बारे में जागरूक करेगा। प्रचार रथ रवाना करने के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास साबितगढ व अनूपशहर ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह रथ गांव गांव जाकर गन्ना किसानों को रोग एवं कीट ग्रस्त प्रजाति के विस्थापन के लिए जागरूक करेगा। जिला गन्ना अधिकारी डॉ अनिल कुमार भारती ने 0238 के स्थान पर रोग रहित प्रजाति गन्ना बुवाई की किसानों से अपील की। इस अवसर पर चीनी मिल साबितगढ के गन्ना प्रबंधक महेश कुमार शुक्ला, ओंकार सिंह, वीर भान सिंह, जितेन्द्र राणा, अरविंद सिंह, कुलदीप बालियान गन्ना पर्यवेक्षक साबितगढ, अर्जुन सिंह, मनीष सिंह, दया चंद आदि उपस्थित रहे।
किसानों में जागरूकता के लिये गन्ना प्रजाति के विस्थापन हेतु प्रचार रथ रवाना

फोटो। झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते अधिकारी। भाजपा विधायक के प्रयास से एक करोड़ रुपये से सुधरेगी रामतलैया रोड की हालतजहांगीराबाद। कई वर्षों से जर्जर पड़ी नई मंडी के सामने स्थित रामतलैया रोड की हालत अब बदलने वाली है। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के प्रयासों से लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के दिन बदलने वाले है। इस सड़क की दशा सुधरने से किसानों, व्यापारियों और नगर के लोगों को राहत मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के कारण विधानसभा अनूपशहर के दिन बदल रहे हैं। सहकारी नगर को लघु उद्योग क्षेत्र में तब्दील करने का बाद विधायक ने क्षेत्र के लोगों को एक और सौगात दी है। लगभग एक दशक से पूरी तरह टूटी पड़ी नई मंडी के सामने स्थित रामतलैया रोड पर अब धूल के गुब्बार उड़ने बंद होने वाले हैं। पिछले काफी समय से विधायक संजय शर्मा इस रोड को बनवाने का प्रयास कर रहे थे। अब उनके प्रयासों से लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। सड़क निर्माण होने से किसानों की मंडी में अपना माल लाने की, व्यापारियों को इस सड़क से अपना माल बाहर भेजने की व लोगों को भईपुर दोराहे जाए बिना सीधे अनूपशहर-बुलन्दशहर रोड से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।फोटो। विधायक संजय शर्मा।