पत्रकार सुरक्षा में समर्पित है ये तन, मेरे खून का एक एक कतरा पत्रकारों को मज़बूती देग जीवन पर्यन्त पत्रकार हित में लड़ाई लडता रहूँगा I देवेन्द्र मिश्रा निर्भय न्यू टाइम्स

admin

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित आवास विकास वृंदावन रॉयल होटल में”राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद” का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें सम्पूर्ण देश के लगभग हजारों पत्रकारों ने भाग लिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा करने हेतु सरकार के संज्ञान में डालना है कि पत्रकार एक संविधान का चौथा स्तम्भ होते हुए भी असुरक्षित है I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्रा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया I राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारो व सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन/स्वागत फूल मालाएं,पटका पहनाकर किया I तथा सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर समय पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई !अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्राध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि मैं पत्रकारो के हित में हमेशा खडा हूँ आये दिन हमारे पत्रकार साथी जोखिम भरी जिंदगी जीते हुए अपनी जान हथेली पर रख कर जन हित में कार्य कर रहे हैं और फिर भी उनका हर प्रकार से शोषण हो रहा है और प्रति दिन उन पर प्राण घातक हमले हो रहे हैं परंतु शाशन प्रशासन इस पर कोई क्रिया प्रतिक्रया नहीं कर रहा है इस सब को देखते हुए हमें इस संगठन का विस्तार करने को मजबूर होना पड़ा I श्री मिश्रा ने कहा कि तूफान की तरह आगे बढ़ता हुआ राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पत्रकारो का कवच बनकर पत्रकार हित के लिये अग्रेषित है I और उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी साँस तक पत्रकारों के हित में लड़ता रहूँगा I इस महा अधिवेशन में हजारों पत्रकारों ने भी यह वचन दिया कि वे हमेशा संगठन के साथ खड़े रहेगें I और तन मन से साथ देंगे I इस अवसर पर मेरठ मंडल अध्यक्ष हरवीर सिंह ने कहा कि हमारा सोभाग्य है कि हमे माननीय मिश्रा जी का साथ मिला और इस संगठन में कार्य करने का अवसर मिला I धन्यवाद है ऐसे महान व्यक्तित्व का जिन्होंने ये पत्रकार सुरक्षा परिषद को खड़ा किया है जो हमेशा पत्रकार हित में जारी है I इस समरोह में बुलंदशहर से आए मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं शौभाग्यशाली हूँ जो मेरे लिए ये गरिमामय समय दिया कि आप इतने लोगों से मिलने का मौका मिला I कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों को माननीय अध्यक्ष महोदय ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया Iइस अवसर पर अल्का मित्तल (संपादक”निर्भय न्यू टाइम्स” बुलंदशहर), अमित अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह कैलाश गोयल, अनिल अग्निहोत्री,राकेश पाल नीरज शर्मा, सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी ने मिलकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जयकार करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी को विधिवत रूप से निभाने का वादा किया I

Spread the love

Leave a Comment