विधायक आवास पर ताला लगाने की दी धमकी बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

डिबाई : डिबाई के राजघाट पर मौजूद बाबूजी कल्याण सिंह चौराहे पर ओबीसी समाज का जन सैलाब देख समाज को बांटने वाले कुछ स्वयंघोषित समाज के ठेकेदार बेनकाब हो गये क्योंकि अभी हाल ही में श्रीराम लीला मंचन के दौरान डिबाई विधायक सीपी सिंह लोधी द्वारा दिये गये बयान को कुछ खुरापाती लोगों द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश कर शोशल मीडिया पर वायरल कर उसका राजनैतिक लाभ लेकर डिबाई विधायक को बदनाम करने की एक नाकामयाब कोशिश की थी।जिसका उसी समाज के संभ्रांत विद्वानों ने पुरजोर विरोध कर सनातन समाज को बांटने वाले लोगों के मंसूबे उजागर कर बेनकाब कर दिया।डिबाई विधायक सीपी सिंह लोधी ने मंच से बताया कि डिबाई क्षेत्र के कुछ ब्राह्मण समाज के वो लोग हैं न तो उन्हें ब्राह्मण समाज से कोई मतलब है और न ही सनातक समाज से कोई मतलब उन्हें मतलब है तो केवल अपनी दलाली के माध्यम और नाजायज कार्यों में लिप्त होकर सम्पत्ति इकठ्ठा करना लेकिन जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है जब से इनकी दलाली की दुकानें बन्द हो चुकी हैं।जिस बजह से अब ये लोग तिलमिलाए हुए हैं और अनर्गल बातों को प्रचारित कर डिबाई विधायक की छवि करने पर आमादा थे।और ऐसे किसी भी मौके को भुनाकर अपनी ओछी राजनीति को चमकाने की चाह में इधर-उधर भटक रहे हैं और यही नही इन्हीं कुछ चंद लोगों ने प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ के उस नारे को भी पलीता लगाने की कोशिश जिसमें वो हर जगह कह रहे हैं कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और बटोगे तो कटोगे।ऐसे चंद लोगों ने समाज में वैमनस्यता फैलाकर हिन्दु समाज को बांटने का भी प्रयास किया है।ऐसे चंद नफरती लोगों को उनके ही समाज ने ही नकार दिया।और उनके द्वारा डिबाई विधायक सीपी सिंह लोधी के आवास पर ताला लगाने की धमकी भी टांय टांय फिस्स हो गई।लगभग दोपहर 12 बजे सभी समाज के लोगों द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।इस दौरान मलखान सिंह लोधी,अनार सिंह लोधी,भोला भईया एडवोकेट,विनेश लोधी,भूप्रकाश बजाज,सुबोध कुमार,चन्द्र प्रभा बार्ष्णेय,किताब सिंह यादव,लालू ठाकुर,विकास बार्ष्णेय,मयंक बार्ष्णेय,विकास लोधी,टिंकू लोधी,रिंकू लोधी,पंकज लोधी,वीरपाल सिंह लोधी,मवासी सिंह आर्य,राजवीर सिंह एडवोकेट,गजेन्द्र पाल सिंह,आदि के अलावा सभी समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।

Spread the love