बुलंदशहर : श्री सप्त भवानी जी की 12वीं भव्य शोभायात्रा साठा देवी मंदिर से निकाली गई श्री महाकाली जी का जगह-जगह स्वागत किया गया और महाकाली जी की आरती कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया अखाड़ा संस्थापक शिवम कुमार बताया कि सप्त भवानी जी की शोभा यात्रा काफी वर्षों से निकलती हुई आ रही है इस शोभा यात्रा को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं इस शोभा यात्रा में रोहित अरोड़ा प्रधान जी हनी शर्मा संचालक आशु श्रीवास्तव मुख्य खिलाड़ी विनय श्रीवास्तव श्रृंगारी सौरभ पाल श्रृंगारी राहुल कश्यप उपाध्यक्ष बाकी कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे

Spread the love