अपना शहर

कांग्रेसियों ने ब्लॉक कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन इसराइल गहलोत

बुलंदशहर : आज सिकंदराबाद: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ने ब्लॉक कार्यालय पर प्रेस वार्ता व धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष इसराइल गहलोत व जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद ने धरने को संयुक्त रूप से संबोधित किया श्री राहुल गांधी जी ने संसद में 3 सवाल पूछे थे लेकिन सरकार की तरफ से एक भी जवाब नहीं आया तानाशाह बादशाह इस बात से डरता है कि कहीं उसका खौफ लोगों में से खत्म ना हो जाए और लोकतंत्र का गला घोट ना ,विपक्ष को डराना ,धमकाना यह देश के लिए नुकसान देय है।

इसराईल गहलोत ने बताया राहुल गांधी की आवाज दबाकर केंद्र सरकार सच को छुपाना चाहती है केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। शकील अहमद ने कहा राहुल गांधी अदानी की फर्जी कंपनियों को लेकर मुखर रूप से केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि अडानी की कंपनियों में विदेशों का बीस हजार करोड़ किसका है गौतम अडानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या रिश्ता है ?

प्रधानमंत्री ने गौतम अडानी को किन-किन देशों में साथ लेकर गए और ठेके दिलवाए ?E.P.F.O से अदानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में क्यों ढकेला जा रहा है,परंतु पूरी मोदी सरकार एक आडनी को बचाने में जुटी हुई है। सैयद आबिद अली ने कहा के राहुल गांधी के पूर्वजों ने अपनी खरवो रुपए की संपत्ति देश को दान कर दी थी देश की संपत्ति को बेचने वाली वर्तमान सरकार ने षड्यंत्र के तहत उन्हीं राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करवा कर उन्हें घर खाली करने का भी नोटिस दे दिया है।

सरकार यह नहीं जानती कि आज करोड़ों घर राहुल गांधी के घर हैं प्रेस वार्ता के बाद महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया जिसमें राष्ट्रपति जी से प्रार्थना की गई है जिन प्रश्नों का उत्तर देश के किसी भी पटल पर मिलना असंभव हो रहा है।

कृपया संज्ञान लेकर देश हित में कार्रवाई करने की कृपा करें…इस मौके पर इसराइल गहलोत, शकील अहमद, सैयद आबिद अली, शिवकुमार शर्मा, महासिंह मास्टर, दुष्यंत, गफ्फार, राजेंद्र, रामप्रकाश,इस्लाम,अनवार, रियाजुद्दीन, आशे पंडित, प्रवीन शर्मा, गजराज शर्मा, मनोज ठाकुर, राजेन्द्र गौड़,राजेश कौशिक, मुलचंद, सुमित शर्मा,अबबूकर कुरैशी, आमिर,अफशान, आदि कांग्रेसी मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *