बुलंदशहर : में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनरेगा बचाओ संग्राम प्रज्ञा गौड़ के नेतृत्व में विधान सभा क्षेत्र अनूपशहर के गांव तोली के सामुदायिक अंबेडकर भवन में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत तोली से जुड़े जॉब कार्ड धारक मजदूर सम्मिलित रहे मनरेगा चौपाल को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गौड़ ने केंद्र सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि मनरेगा गारंटी योजना में 100 दिन की गारंटी हुए गांव गरीब मजदूर की लाइफ लाइन को खत्म करने तथा मजदूरों को रोजगार से वंचित करने के लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में बदलाव कर गरीबों के हकों पर डाका डालकर किसान नौजवान में व्यापारियों के बाद मजदूर के पेट पर लात मारने का दूसरा हस्त किया है जिसे कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कतई भी नहीं होने देगी मजदूर संगठित होकर कांग्रेस के साथ खड़े हो चौपाल को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने मनरेगा मजदूरों से कांग्रेस द्वारा 10 जनवरी से 25 फरवरी तक लड़ी जा रही मनरेगा बचाओ संगम योजना के अंतर्गत लड़ाई को जोड़कर 10 जनवरी से 25 फरवरी तक कलेक्ट्रेट घेराव लखनऊ विधानसभा घेराव व दिल्ली सांसद गहराव में किस्सा मजदूरों को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े होकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने हेतु संघर्ष करने का आह्वान किया बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष प्रभारी सलाम वे संचालन बबलू कुरैशी ने किया बैठक में रायसिंह प्रधान इंतजार अली प्रधान उमेश जाटव ,देवेंद्र प्रधान, ,जयमल जाटव, संजय जाटव, , मनवीर जाटव , पप्पू जाटव निषाद सोमवीर जाटव तेजवीर कुमार आदि सम्मिलित रहे।
मनरेगा में बदलाव कर मजदूरों का दमन करना चाहती है भाजपा
