बुलंदशहर : में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर के जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, नगर प्रभारी हरीश अग्रवाल ने आज जिला संगठन मंत्री सूर्य प्रताप पिल्लई के साठा स्थित कार्यालय पहुंच कर संगठन के आगामी कार्यक्रमो व संगठन को विस्तृत रूप देने के बारे में गहन विचार विमर्श किया*, वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही,इस अवसर पर *वी. एस. एफ. एस. के लोक प्रिय अध्यक्ष प्रियतम प्रेम उर्फ प्रीतम भैया*,साठा इकाई अध्यक्ष अमित सक्सेना,जिले के नंबर वन युवा पत्रकार जे पी गुप्ता, राकेश कुमार कोषाध्यक्ष,जितेंद्र राजोरा कार्यकारणी सदस्य, राहुल शर्मा कार्यकरणी सदस्य, सहित अन्य सम्मानित व्यापारी भी उपस्थित रहे।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान को मजबूत करने के लिए नगर अध्यक्ष प्रियतम प्रेम का तूफानी दौरा
