बुलंदशहर : आज भूमि विकास बैंक के चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नॉविल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए। इसके पश्चात भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नॉविल के साथ सभी कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक बुलंदशहर ब्लॉक पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराई।इस अवसर पर भाजपा के चुनाव प्रभारी संतोष बाल्मीकि एवं आनंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की नामांकन प्रक्रिया में मात्र एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है, जिससे भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह नॉविल का निर्विरोध बनने जा रहे हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन की एकजुटता, जनसमर्थन एवं पार्टी की नीतियों पर विश्वास का परिणाम बताया और नरेंद्र नॉविल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने विश्वास व्यक्त किया कि नरेंद्र सिंह नॉविल के नेतृत्व में भूमि विकास बैंक किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक विमला सोलंकी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग, ऋषि पाल शर्मा कुलदीप चौधरी ,अभिनव वर्मा ,पवन चौधरी,मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया डम्बर सिंह ,रामेश्वर लोधी, सतपाल प्रधान, प्रमुख रूप से रहे।
भूमि विकास बैंक चुनाव: भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नॉविल ने किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचित
