औरंगाबाद : बुलंदशहर ग्राम ईलना में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में 24 जनवरी को औरंगाबाद में होने जा रहे हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू लोधी के आवास पर हुई बैठक को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रतन सिंह ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए हिंदुओं को तमाम आपसी मतभेदों और जाति-पाति को भूलकर एक सूत्र में बंधना होगा। हिंदू समाज को जागरूक होना पड़ेगा तभी हिंदू धर्म और राष्टृ का सुरक्षित रहना संभव हो सकेगा।वक्ताओं ने 24 जनवरी को औरंगाबाद बालका रोड़ पर बौम्बे रिसोर्ट में आयोजित होने जा रहे हिन्दू सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।आयोजकों ने मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी और मुख्य वक्ता को पटका पहना कर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर नीरज लोधी जयवीर सिंह लोधी नरेश डब्बू लोधी टीनू चौधरी मुदित गोस्वामी कुलदीप आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों की बैठक में हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार आर एस एस के रतन सिंह रहे मुख्य वक्ता
