बुलंदशहर : में मकर संक्रांति पर्व पर पंडित स्वीट्स बाबूलाल स्वीट्स बृजवासी लस्सी एवं तमाम बाजारों में काफी भीड़ देखी गई। लोग तिल, गुड़, चूड़ा, मुड़ी, दही और अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े। खासकर तिलकुट, पतंग और वाण (बर्तन) की मांग बहुत अधिक थी बाजारों में इतनी भीड़ थी कि कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बन गई। पुलिस को यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। लोग अपने परिवार और दोस्तों के लिए तिलकुट, गुड़ और अन्य मिठाइयों की खरीदारी करते नजर आए
मकर संक्रांति पर्व बाजारों में रही भीड़
