हरिश पट्टी, बुलंदशहर में विराट हिंदू महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया

बुलंदशहर : 14 जनवरी 2026आज गंगानगर, हरिश पट्टी, बुलंदशहर में विराट हिंदू महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण और संगठित हिंदू समाज के निर्माण के उद्देश्य से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री गुणवंत कोठारी जी रहे। अपने ओजस्वी उद्बोधन में उन्होंने संगठित हिंदू समाज के लिए पंच परिवर्तन के सिद्धांत को विस्तार से बताया और समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कल्कि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य आचार्य प्रमोद कृष्णम जी उपस्थित रहे। उन्होंने भारत माता को चेतन राष्ट्र बताते हुए भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व को एक सूत्र में बाँधने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने अपने खोए हुए तीर्थ काशी, मथुरा को पुनः प्राप्त करने के संकल्प को भी दोहराया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज रहे। उन्होंने प्रह्लाद, राम तथा भारत के बनने में संघ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि श्री सुकांत शर्मा एवं श्री अमित शर्मा ने वीर रस एवं ओजस्वी कविताओं के माध्यम से जनमानस में राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पराज सिंह (पूर्व प्राचार्य) द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन कवि अक्षय प्रताप अक्षय एवं जगमेजय के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।हिंदू महासम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सम्मेलन के माध्यम से हिंदू समाज की एकता, राष्ट्र की शक्ति के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ किया गया।इस अवसर पर सांसद डॉक्टर भोला सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, पूर्व जिला अध्यक्ष डीके शर्मा ,मोहित शर्मा ,नरेश शर्मा, दीपक ऋषि, संतोष वाल्मीकि, गौरव मित्तल ,अभिनव वर्मा, अजीत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *