बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा: जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान

बुलंदशहर : बसपा जिला कार्यालय पर बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने की तथा संचालन सत्यदेव गौतम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने बताया है कि गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन मेरठ के मान्यवर काशीराम पार्क निकट पीवी एस मॉल पर मनाया जाएगा जिसमें बुलंदशहर की सातों विधानसभाओं से करीब 5000 लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही कहा कि बहन जी का 70 वा जन्म दिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि बहन जी की सरकार में जितना विकास किया गया है उतना आज तक किसी भी सरकार में नहीं किया गया क्योंकि आज की सरकार विकास नीति पर काम नहीं कर रही है केवल सरकार धर्म की राजनीति पर काम कर रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार फेल है लायन ऑर्डर नाम की चीज नहीं है हर आदमी बेरोजगारी महंगाई आदि से परेशान हैं चारों तरफ हत्याएं बलात्कार की घटनाएं चरम पर हैं इसलिए अब जनता ने ठान लिया है कि 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है। बहुजन समाज पार्टी में ही सर्व समाज का हित सुरक्षित है बहुजन समाज पार्टी उन सभी लोगों का समान करती है जिनका सदियों से उत्पीड़न हुआ है इसलिए इस बार 2027 में सरकार बनाना होगा जिससे आमजन खुशहाल रहे।इस अवसर पर सत्यदेव गौतम सतीश सागर प्यारेलाल जाटव योगेंद्र सिंह लख्मी चंद जाटव विनोद जाटव सतीश कुमार सुरेश चंद डॉक्टर वीरेंद्र भारती सतबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *