बुलंदशहर : सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना पांडे ने 11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने बताया कि अनूपशहर विधानसभा से सराय छबीला के ग्राम में होलीचौक व सीसी रोड तक सीसी रोड का निर्माण रामदास अग्रवाल व श्मशान घाट तक चक्र रोड का निर्माण व महेश जाटव के घर से पंचायती चौपाल तक बिजली के खंभे लगवाने व सराय छबीला वे स्टेडियम के निर्माण की मांग विश्वकर्म योजना के तहत महिलाओं को योजनाओं के लाभ की मांग आरबीआई सहित वि्तय क्षेत्र के नियमों को से ऑनलाइन ऐप के जरिए अनाधिकृत कर्ज वितरण के प्रसार पर लगाम लगाने के अतिरिक्त कदम उठाने मांग महिला तत वर्षों की स्थाई नियुक्ति की मांग प्रत्याशी और दालों के पददकारियों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर नजर रखने की मांग प्रदेश में प्रत्येक जिले में इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए एक प्रभारी टीम की तैनाती करने की मांग अस्पतालों में सरकार को यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए मानक से नीचे की दावों की आपूर्ति नहीं होने की मांग प्रदेश में व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा का पंजीकरण व लाइसेंस आजीवन करने की मांग सिकंदराबाद विधानसभा के गुलावठी कस्बे के पुराने नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में नवीन कारण की मांग शिकारपुर विधानसभा के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मामउ प्राइमरी स्कूल से गांव के बाहर तक रोड बनवाने की मांग
11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
