बुलंदशहर : में छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा ग्राम मिर्जापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन राणा हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम द्वारा ग्रामीणों का फ्री स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें राणा हॉस्पिटल के डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉक्टर आराध्या गौर, डॉक्टर उमेश चतुर्वेदी, असद खान, दीपक चौधरी, प्रेमपाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष सुबीन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गांव में स्वयंसेवकों द्वारा सद्भावना रैली निकाली गई, जिसको एनसीसी लेफ्टिनेंट योगेश नागर में हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराया।सभी को संबोधित करते हुए योगेश नागर ने बताया कि भारत विभिन्न जाति, पंथ, संप्रदाय का देश है फिर भी हम अखंड हैं इसका मुख्य कारण हमारे दिलों में एक दूसरे के प्रति सद्भावना, सम्मान व आपकी भाईचारा है जब हम अपने जाति धर्म के भाव से ऊपर बढ़कर देश के प्रति समर्पित होंगे तो देश विकास व उन्नति के क्षेत्र पर अग्रसर होगा तथा विश्व में एक आर्थिक सामाजिक शक्ति के साथ अग्रिम पंक्ति में आकर खड़ा होगा। बहन लवली, छवि, प्राची, तुषार व चिराग ने सामाजिक सद्भाव पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके अनेकता में एकता का संदेश प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्या हर्षिता सांगवान ने आए हुए सभी अतिथियों का तथा विशेष रूप से राणा हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।
राणा हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीणों के फ्री स्वास्थ्य परीक्षण तथा सद्भावना रैली के साथ संपन्न हुआ पंचम दिवस का राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर
