G-RAM-G बिल पर व्यापारियों के साथ चर्चा की सरकार की सराहना

बुलंदशहर में आज विधानसभा बुलंदशहर स्थित नवीन मंडी में जी-राम-जी (G-RAM-G) बिल पर व्यापारियों के साथ विधायक प्रदीप चौधरी ने चर्चा की सरकार की सराहना जी-राम-जी (G-RAM-G) बिल को देश और प्रदेश के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक एवं जनहितकारी कदम बताते हुए सरकार की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बिल आम नागरिकों को सशक्त बनाने, प्रशासन में पारदर्शिता लाने और विकास को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।विधायक जी ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए दूरदर्शी नीतियों के माध्यम से देश को आगे बढ़ा रही है। जी-राम-जी बिल उसी सोच का परिणाम है, जिससे गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।1. G-RAM-G योजना में 100 दिन से 125 दिन रोजगार कर दिया गया है। 2. G-RAM-G योजना के अंतर्गत एक हफ्ते में मजदूरी के पैसे देना अनिवार्य है देर करेंगे तो ब्याज भी दिया जाएगा। 3. G-RAM-G योजना ग्रामीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी 50% कार्य ग्राम पंचायत द्वारा तय किए जाएंगे की किस गांव में कितना काम होना है।4. G-RAM-G योजना से हर गांव की तकदीर बदलेगी और तस्वीर बदलेगी गांव सवरेगा और खुशहाल होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *