औरंगाबाद : बुलंदशहर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को उसके सुसरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि दहेज लोभियों ने विवाहिता से मायके से कार लाने का दबाव बनाया और कार की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे भूखा रखा और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति देवर सास ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी एक युवती का विवाह 17 फरवरी 23 को अम्हैडा आदिपुर थाना गंगानगर मेरठ निवासी यश पुत्र पुत्र अनिल कुमार के साथ हुआ था। पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में कहा गया है कि शादी में लगभग चौदह लाख रुपए खर्च किए गए लेकिन दिये गये दान-दहेज से सुसराल पक्ष संतुष्ट नहीं हो सका और शादी के चंद महीने बाद ही विवाहिता से मायके से कार लाने की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं हुई तो मारपीट शुरू कर दी और पति ने शराब पी कर मारना पीटना शुरू कर दिया और एक अन्य स्त्री से अवैध संबंध बनाना शुरू कर दिया। अवसर का लाभ उठा कर देवर ने भी उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। मायके वालों और सुसराल पक्ष के बीच मध्यस्थता से समझौता भी हुआ लेकिन फिर भी विवाहिता से मारपीट जारी रही। यही नहीं विवाहिता को मारपीट कर भूखा रखा जाने लगा और अंततः उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति यश, सास सीमा,सुसर अनिल कुमार,देवर ऋषभ और ननद गरिमा निवासी ग्राम अम्हैडा आदिपुर थाना गंगानगर जनपद मेरठ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार ना देने से ख़फ़ा दहेज लोभी सुसरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला विवाहिता की तहरीर पर पति सहित पांच सुसरालियों पर मामला दर्ज
