मोमिन अन्सार सभा बुलंदशहर के पदाधिकारियो व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की

बुलंदशहर : मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अन्सारी ने पश्चिमी उ. प्र. के दो दिवसीय दौरे मेढ बुलंदशहर मे आरिफ अन्सारी के निवास पर मोमिन अन्सार सभा बुलंदशहर के पदाधिकारियो व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की और प्रेस वार्ता मे कहा कि आज के हालात में मुसलमानों पिछड़ों और सर्वहारा समाज को बेहद जागरूक संगठित और सक्रिय रहना है क्योंकि यह वक़्त सियासी समाजी बदलाव का वक़्त है। आज भारत का मुसलमान दलितों से बदतर ज़िन्दगी गुज़ारने को मजबूर है क्योंकि  हमने कभी अपने रोज़गार तालीम तहफ्फुज़ की खातिर वोट नहीं किया और न ही खुद सियासत में अपनी विचाधारा के साथ सदनों में पहुंचने की कोशिश की लेकिन पिछले 70 सालों में मुसलमानों ने सेक्युलरिज़्म के नाम पर जिनकी पार्टियों को वोट दिया उन्होंने कभी भी मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं किया।याद रखें अब यह परवाह किये बगैर कि कौन हारेगा कौन जीतेगा हम अपनी सारी ताकत खुद जीतने के लिए लगाएंगे। मनुवादी सोच वाले लोगों को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ऐसे लोग चुनाव के वक़्त सर्वहारा समाज को मुसलमान मानते हैँ लेकिन सर्वहारा समाज के वोटों से सांसद विधायक बनते ही इन्हे मुसलमानों का पेशा दिखने लगता है ईमान नहीं दिखता है l आगामी पंचायत चुनाव के लिये मोमिन अन्सार सभा के पदाधिकारियों सदस्यों बुद्धिजीवियों समाज सेवकों से कहा की कि क़ौम ओ मिल्ल्त की कामयाबी के लिए  आगामी पंचायत चुनाव में अल्पसंख्यक , सर्वहारा समाज के अधिक से अधिक ज़मीनी प्रत्याशियों को चुनाव में तन मन धन से लड़ाने व जिताने का काम करें। अकरम अन्सारी ने कहा की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में मोमिन अन्सार सभा मुसलमानों की कयादत वाली पार्टियों को एक मंच पर लाने व उत्तर प्रदेश की सर्वहारा पिछड़े समाज को तीसरा विकल्प देने का काम करेंगे।यह तीसरा मोर्चा जनसख्या के अनुपात में अपने प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगा।] : Abdul Khalik Ansari, ताहिर अंसारी, razi Ansari, Arif Ansari, naeem Ansari, haji sabeel Ansari,iqbal Ansari, Mubashir Ansari,musheer Ansari, AkhlaqAnsari,Saleem Ansari,MubashirAnsari,zameer Ansari, रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *