76 वर्षीय मरीज को मिला नया जीवन
बुलन्दशहर : बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी के जरिए एक 76 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की जान बचाकर बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धि हासिल की है। डॉक्टरों ने एक ही सर्जिकल सिटिंग में मरीज की दोनों किडनी में मौजूद ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया।मरीज जगत राम सिंह की दाहिनी किडनी में 6 सेमी का कैंसरस ट्यूमर और बाईं किडनी में 10 सेमी का बड़ा ट्यूमर पाया गया था। अन्य अस्पतालों में दोनों किडनी निकालने की सलाह दी गई थी, जिससे मरीज को जीवनभर डायलिसिस पर रहना पड़ता। दूसरी राय के लिए बीएलके-मैक्स अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी से किडनी फंक्शन बचाने का निर्णय लिया।यूरोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. वाई.पी.एस. राणा के नेतृत्व में करीब 6 घंटे चली सर्जरी में दाहिनी किडनी की आंशिक और बाईं किडनी की पूर्ण सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी तेज रही और डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ी।यह दुर्लभ सर्जरी बीएलके-मैक्स अस्पताल की रोबोटिक यूरोलॉजी में विशेषज्ञता और बुजुर्ग मरीजों के लिए सुरक्षित इलाज की क्षमता को दर्शाती है।
