बुलंदशहर : भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज (KSGMC), बुलंदशहर में 16 से 25 दिसंबर 2025 तक विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रमों में निबंध, क्विज, पोस्टर, रोल प्ले एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर अटल जी की कविताओं का सस्वर पाठ हुआ तथा उनके जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला गया।
अटल जयंती पर KSGMC में शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला।
