जहांगीराबाद : में अब कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा-अज्जू पठान जहांगीराबाद (बुलंदशहर)। समाजसेवी अज्जू पठान ने आहार के बाद नगर में भी अपने लाल कुआँ स्थिति आवास पर कंबल के साथ साथ घर का राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे समाजसेवी राशिद कुरैशी की पत्नी गोसिया राशिद व अज्जू पठान ने सैकड़ो गरीब असहाय व महिलाओ को कंबल व राशन की किट वितरण किये। इस मौके पर गोसिया राशिद ने कहा की मेरे पति राशिद विदेश में भी समाज के लिए मदद करते है और नगर जहांगीराबाद के लिए भी हर समय गरीबों, मजलूमो, बेसहारा की मदद करते है उनका यही कहना है की नगर में कोई भूखा नहीं सोये गरीबो के मसीहा समाजसेवी अज्जू पठान बोले मेने ठाना है की गरीबों की हर सम्भव सेवा व मदद करने के लिये ही में काम करूंगा अब कोई जहांगीराबाद में गरीब भूखा नहीं सोयेगा, इस मोके पर अज्जू पठान ने कहा की जिस गरीब की बेटीयो की शादी में भी मदद करने के लिए भी एलान किया है जिसकी घर की छत नहीं है उस के घर की छत भी डलवाने की बात कही है। राशन की किट व कंबल मिलते ही गरीबों के चहरे खिल उठे। यह कार्य मेरा जारी रहेगा। इस मौके पर सभासद सुल्तान अंसारी व डोली गौतम ने अज्जू पठान के कार्य की सरहाना करते हुये कहा की जिस तरह गरीबों की मदद के लिये अज्जू पठान आगे आये है यह नगर के लिए अच्छी पहल है सभी धर्मों के लोगो की मदद करना बहुत पुनः का काम है। इस मौके पर लाभार्थीयो ने समाजसेवी अज्जू पठान को गरीबों का मसीहा बताया और उनके हक में दुआ की है। इस मौके पर सभासद सुल्तान अंसारी, इंतजार अली,पूर्व सभासद विनय अग्रवाल,रिफाकत पठान ,नोसे खां, संजय सैनी,जावेद खां,कफील कुरैशी,वसीम सैफी, कादिर अब्बासी, संजू अग्रवाल समेत आदि मौजूद रहे।
समाजसेवी अज्जू पठान ने किया कंबल का वितरण
