डिबाई : (बुलंदशहर)डिबाई उपजिलाधिकारी ने कर्णवास में लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेले का लिया जायजा।
एसडीएम दीपक कुमार ने नवरात्रि के प्रथम दिन माता कल्याणी के दर्शन किए और दानवीर राजा कर्ण के इतिहास के बारे में जानकारी ली बताया जाता हैं कि इसी जगह राजा कर्ण ने सवा मन सोना दान दिया करते थे मान्यता के अनुसार बताया जाता हैं कि शारदीय नवरात्रि में लाखों लोग गंगा स्नान कर माता कल्याणी देवी के दर्शन करते हैं इसके बाद बेलौन के दर्शन करते है मेला लगने से बेलौन सहित इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है।

The group was the first in the country to produce rapeseed oil віктор пономарчук vioil the company exported almost all its products.