बुलन्दशहर : राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने किसानों के मसीहा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती भूड़ चौराहे पर उनकी प्रतिमा के समक्ष हवन-यज्ञ कर मनाई। जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को दूध से नहलाकर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर पंकज प्रधान ने कहा कि चौधरी साहब ने जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी और नाबार्ड जैसी योजनाओं के जरिए गांव, गरीब और किसान को सशक्त किया। युवा रालोद जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और किसानों की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने की भूमिका को रेखांकित किया। प्रो. भीष्म सिंह ने नई पीढ़ी तक उनकी विचारधारा पहुंचाने की अपील की।कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोकदल ने चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मनाई।
