मा॰ सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मा॰ विधायक खेल स्पर्धा की विधानसभा क्षेत्र स्याना की खेल स्पर्धा का शुभारंभ

आज दिनांक 20/12/2025 को मा॰ सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मा॰ विधायक खेल स्पर्धा की विधानसभा क्षेत्र स्याना की खेल स्पर्धा का शुभारंभ स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज, बी बी नगर के खेल मैदान में हुआ जिसका उद्घाटन मा॰ सांसद डॉ॰ भोला सिंह जी तथा मा॰ विधायक श्री देवेंद्र सिंह लोधी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया गया। पहले दिन के खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो विधाओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की गई। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक तरुण सैनी, पूर्व चेयरमैन डॉ॰ नरेश कुमार, मंडल अध्यक्ष सचिन अहलावत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलकांत कौशिक द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, कुलदीप चौहान, अंकित भाटी की देखरेख में बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के खेल शिक्षकों के सहयोग से किया गया। वॉलीबॉल में बालक वर्ग में सब-जूनियर में एस बी आई इंटर कॉलेज, जूनियर वर्ग में धुमेड़ा तथा सीनियर वर्ग में चित्सोना अल्लीपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी में बालिका वर्ग में सब-जूनियर में सैंट थॉमस स्कूल माकड़ी, जूनियर में कपसाई तथा सीनियर में सोंजना रानी की टीम विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रियांशी, इशिका, अवधेश, विपुल, युगांश, 400 मीटर में ख़ुशी, इशिका, अतुल, अभिषेक ने दौड़ जीती। खो-खो में मकड़ी की टीम ने बाजी मारी। कल की प्रतियोगिता में कबड्डी (बालक वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), फुटबॉल, कुश्ती तथा बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *