बुलंदशहर : लंबे समय से मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने के लिए ईडी की कार्यवाही को दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिसको लेकर कांग्रेसियों में खुशी की लहर है और भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। गुरुवार को मोदी सरकार की तानाशाही और ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान सहित सैकड़ों कांग्रेसियों को पुलिस ने डीएवी कॉलेज पर रोक लिया। कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे । पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और ईडी के खिलाफ भी नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर यंग इंडियन मामले को लेकर ईडी की कार्यवाही की गई थी। कोर्ट ने सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही को अवैध और दुर्भावना से प्रेरित पाया है। अदालत ने फैसला दिया है कि ईडी का मामला उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। साथ ही माननीय न्यायालय ने यह भी कहा कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं है, अपराध की कोई आय नहीं और संपत्ति का कोई हस्तांतरण नहीं हुआ है। यह सभी निराधार आरोप हैं, जो निम्नस्तरीय राजनीति, द्वेष की भावना और सम्मान पर हमला करने की मंशा से प्रेरित हैं। जियाउर्रहमान ने कहा कि कोर्ट के फैसले से मोदी सरकार और आरएसएस के मंसूबे पूरे देश के सामने बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों से किए महंगाई कम करने, कालाधन वापिस पाने, नौकरी देने, अच्छे दिन लाने के वायदे पूरा करने के बजाय लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर रही है यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हमारा नेतृत्व सत्य और हर भारतीय के अधिकारों के लिए लड़ने हेतु प्रतिबद्ध है, हमें कोई डरा नहीं सकता, क्योंकि हम सत्य के लिए लड़ रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, सुभाष शर्मा, प्रशांत बाल्मिकी और साजिद गाजी ने कहा कि मोदी सरकार ने तानाशाही की सभी सीमाएं पार कर दी हैं, सरकार ने कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने में जितना समय लगाया है उतना लोगों की समस्याओं पर लगाना चाहिए था । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जन जन के दिल में बस चुकी है । कांग्रेस नेता शिवकुमार शर्मा, डॉ इरफान, और नरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा पुलिस के दम पर हमें रोक सकतीं है लेकिन सम्मान और अधिकारों की लड़ाई कांग्रेस लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की पोल खुलने लगी है । भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, शिवकुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रशांत वाल्मीकि, नरेंद्र चौधरी, साजिद गाजी, डॉ इरफान, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, किशन चौधरी, मनीष चतुर्वेदी, नईम मंसूरी, कृष्ण मोहन सिंह, अनिल शर्मा, सगीर अहमद, नरेश बाल्मिकी, स्वामी हरेंद्र राघव, मजहर अली, सादिक सैफी, योगेश शर्मा, महेंद्र चौधरी, विकास शर्मा, उदित सिंघल, कुंवर आदिल, नरेश शर्मा, आशु कुरैशी, इशांक शर्मा, सलीम चौधरी , शोएब खान , प्रमोद त्यागी, रिंकेश शर्मा, इसराइल गहलोत, नाफे अंसारी, नवाब खान, सुरेंद्र राघव, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन बाल्मिकी आदि मौजूद रहे।
भाजपा कार्यालय घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमकर हुई नारेबाजी और नौंकझौंक, ईडी और मोदी के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से धक्का मुक्की और नौंकझौंक
