औरंगाबाद : बुलंदशहर भारत विकास परिषद गौरव शाखा ने निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण किया। विद्यालय स्टाफ ने परिषद के सेवा भाव की सराहना करते हुए आभार जताया।भारत विकास परिषद गौरव के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने सभी सदस्यों के साथ गुरुवार को बाबू बनारसी दास इंटर कालेज मानकपुर पहुंच कर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र छात्राओं को सर्दी से राहत दिलाने की गरज से स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। शुभारंभ वंदेमातरम गायन के साथ किया गया। विद्यालय स्टाफ के सहयोग से पात्र बच्चों का चयन कर स्वेटर प्रदान किए गए। कुल नब्बे स्वेटर बच्चों में वितरित किए गए परिषद अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, प्रेरणा, सचिव विजय गर्ग राकेश मित्तल के डी गुप्ता सुशील गर्ग जतिन गोयल आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद गौरव ने किया स्वेटर वितरण इंटर कालेज मानकपुर में हुआ आयोजन
