डिबाई : विधानसभा क्षेत्र के दानपुर के गांव दानगढ़ में मधुमक्खियों ने बोला हमला मधुमक्खी के हमले में प्राथमिक विद्यालय दानगढ के 46 बच्चों को काटा सभी बच्चों को दानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर को भेज दिया दानपुर के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है प्राथमिक विद्यालय दानगढ़ के प्रधानाचार्य रूप सिंह ने बताया कि बुधवार को समय करीब 12:00 बजे एक मधुमक्खियों के झूंड ने हमला बोल दिया मधुमक्खियों के हमले में करीब 46 छात्र-छात्राएं चपेट में आ गए जिनको तत्काल दानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि मधुमक्खियां के हमले से घायल हुए बच्चों में चेतन 6 वर्ष करीना 6 वर्ष अंश 7 वर्ष रजीका 8 वर्ष क्रांति 13 वर्ष राधिका 7 वर्ष शीतल 6 वर्ष अनुज 12 वर्ष प्रशांत 10 वर्ष देव 7 वर्ष दिव्या 12 वर्ष तुलसी 13 वर्ष माधुरी 10 वर्ष खुशी 6 वर्ष आरिफा 10 वर्ष नगीना 8 वर्ष गौरव 9 वर्ष कशिश 10 वर्ष आदि बच्चों को मधुमक्खी ने काट लिया था जिसको लेकर दानगढ़ के प्रधान शिवकुमार अध्यापक रूप सिंह अरविंद कुमार लोकेश कुमार और ममता चौहान दानपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए और प्राथमिक उपचार के बाद के उनके परिजनों को सौंप दिया है कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है।
मधुमक्खियों के हमले में 46 बच्चे घायल, उपचार के बाद अस्पताल की छुट्टी
