ग्रापए बुलंदशहर के सातों विधायकों को आज सौपेगा ज्ञापन : ठा. विजय राघव

बुलंदशहर : प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक साथ उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधायकों को 12 दिसंबर तथा 80 सांसदों को 30 दिसम्बर को पत्रकारों की बिभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय राघव ने दी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के सातों विधानसभा के विधायकों को 12 जनवरी व 30 दिसंबर मंगलवार को बुलंदशहर के लोकसभा सांसद को उनकी उपलब्धता के अनुसार पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उनके आवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों द्वारा दिया जाएगा। यह संगठन प्रदेश के तहसील, ब्लाक तथा जिला एवं कस्बों में कार्यरत पत्रकारों काअंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाला कार्य ग्रामीण पत्रकार करते हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी यह सक्रिय भूमिका में है। प्रदेश के सभी जनपदों में शासन द्वारा गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गण लगातार बैठकों में पत्रकारों की समस्याओं को उठाकर उसका समाधान भी करा रहे हैं। इसके अलावा संगठन ने पत्रकारों का सामूहिक बीमा कराकर उनके जीवन की सुरक्षा और इलाज के लिए हेल्थ कार्ड दिलाकर सम्मान दिलाया है। पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न संगठन कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। वही मेरठ मंडल,मेरठ मण्डल अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया क़ी संगठन द्वारा प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर जिला और मण्डल स्तर पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रदेश के सभी 403 विधायकों को तथा 30 दिसंबर को सभी 80 सांसदों को भी एसोसिएशन की तरफ से विभिन्न मांगों का समाधान कराने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी मौजूद रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *