औरंगाबाद : बुलंदशहर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गुरुवार को ब्लाक लखावटी की पांच और कन्याओं ने फेरे लिए। सामुहिक विवाह सम्मेलन शिकारपुर के रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को रामलीला मैदान शिकारपुर में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक लखावटी की पांच कन्याओं के विवाह संस्कार संपन्न हुए। इससे पूर्व रविवार को जनपद मुख्यालय बुलंदशहर में स्नेहा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भी ब्लाक लखावटी की छः कन्याओं के विवाह संपन्न कराये गये थे।गुरुवार को शहापुर सीकरी की लक्ष्मी, शेखपुर गढ़वा की चंचल,अडौली की हसीना,फरहादपुर की पूजा और सरायछबीला की बबीता ने अपने जीवन साथी संग फेरे लिए। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण गौरव कुमार,ग्राम पंचायत सचिव राजवीर सिंह सुमित प्रताप सिंह अंकित सैनी जयंत चौधरी विभोर मलिक ,लिपिक समाज कल्याण पूजा रानी आदि ने नव विवाहित वर वधू को सुखमय जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
ब्लाक लखावटी की पांच और कन्याओं के हुए सामूहिक विवाह शिकारपुर में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन
