बुलन्दशहर : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु काला आम चौराहे पर यातायात पुलिस और फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की।इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट वितरित करते हुए अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है।कार्यक्रम में एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह सहित पुलिस एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डीएम एवं एसएसपी ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील
