वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

औरंगाबाद : बुलंदशहर नेशन पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय संस्थापक कैलाश कुमार अग्रवाल एवं चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके एवं ध्वजारोहण करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि खेल मानव जीवन में उमंग उत्साह भरते हैं और शारीरिक मानसिक विकास होता है अतः शिक्षा के साथ साथ खेल अवश्य खेलें। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने खेल मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने खेलों में हार जीत को सहज भाव से लेकर खेल भावना से खेलने का मूल मंत्र दिया।सभी बच्चों ने अपने अपने वर्ग में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया और बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्री नर्सरी के लिए बाल इन बकेट में रियांश प्रथम रहा।नर्सरी की हापिंग रेस में दृष्टि व आरव ने बाजी मारी।एलकेजी की रैबिट रेस में फातिमा व युवान अव्वल रहे।यूकेजी की लेमन रेस में लाविका व मौहम्मद अव्वल रहे।कक्षा एक की बेलेंस रेस में मान्या व अयान ने अपने अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।कक्षा दो की बैक रेस में माही व हनी चौहान प्रथम स्थान पर रहे।कक्षा तीन की लेमन रेस में मानवी व आर्यन कुमार पहले पायदान पर रहे। कक्षा चतुर्थ की सेक रेस में शिवन्या और मनप्रीत अव्वल रहे।कक्षा पंचम की बैलेंसिंग रेस में वृंदा व इरफान जाफर प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा पांच की 100 मीटर दौड़ में वैष्णवी व दीपांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी कक्षा की तीन टांग दौड़ में रिद्धि पाल व यशवी की जोड़ी ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बालक वर्ग में हरप्रीत व शरद की जोड़ी विजेता रही।जूनियर वर्ग के लिए आयोजित रस्साकसी में वैंटस हाउस व एकुरा हाउस ने जीत हासिल कीकबड्डी व खो खो में लेगनिस हाउस पहले स्थान पर रहा।उप प्रधानाचार्य प्रमोद जोशी मोहित शर्मा अंजू गुप्ता लोकेश वर्मा हिमांशी गर्ग बबीता सिंह रश्मि शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *