बुलंदशहर : श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल के आवाहन पर श्री संत शिरोमणि श्री स्वामी सत्स्वरूपानन्द जी महारा जयप्रभु जी कुटी भगवानपुर वाले महाराज जी, शुक्रवार 21 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक के लिए श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, शीतलगंज, बुलंदशहरमे संकीर्तन एवं सत्संग रहा* , उसके उपरांत महाराज जी की भोजन प्रसादी भी मंदिर में रहीसाथ मैं सारी संगत की भी प्रसादी मंदिर में रही। जिसमें हमारे स्याना के विधायक आदरणीय श्री देवेंद्र सिंह लोधी जी एवं पूर्व डी.जी.सी. श्री महाराज सिंह भाटीजी, एवं मंडल के समस्त सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत मंडल के संचालक संयोजक कार्ष्णि प्रदीप कुमार गोयल ने आए हुए सभी आगंतुक अतिथियों का एवं संगत का आभार व्यक्त किया।
श्री संत शिरोमणि श्री स्वामी सत्स्वरूपानन्द जी महाराज
