बुलंदशहर : में रोटरी क्लब खुर्जा सिटी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी व कार्यक्रम रविवार 16 नवंबर 2025 दोपहर 1:00 बजे से स्थान- किशन घाट रोड क्लब संरक्षक रो राजीव बंसल जी के प्रतिष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ क्लब संरक्षक कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव बंसल जी ने सभी का स्वागत किया और पत्रकारिता दिवस पत्रकारों का 4 स्तंभ के रूप में की महत्व पर प्रकाश डालाl कार्यक्रम किस संयोजक पूर्वअ तरुण बंसल ने सभी पत्रकार बंधुओ का परिचय कराते हुए उन्हें वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित कियाl कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सहसंयोजक रुपेश अग्रवाल ने किया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद क्लब अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा ने दियाl कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अनिल बठला पूर्व अध्यक्ष प्रवीण मित्तल पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गर्ग संजीव बठला ने पत्रकारों का सम्मान कियाl कार्यक्रम में वक्तl के रूप में दीपू पंडित, निमिष गर्ग, प्रदीप पंडित, उपदेश चौहान, मुदित गौर,पुनीत कुमार शर्मा, महाराणा प्रताप ने पत्रकारिता की उपयोगिता और समाज के दर्पण के रूप में पत्रकार किस रूप में कार्य कर सकता है इस पर अपने विचार रखें l मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार झम्मनलाल भारती जी ने संबोधित करते हुए समाज में हो रहे कार्यकलापों में संलग्न रहकर और विभिन्न गांवों को गोद लेकर के पूर्व में पत्रकार कर करते थे जन समस्याओं को ध्यान देकर उनका निरावर निराकरण करने के लिए तत्पर रहते थे l इसी के रूप में वर्तमान में भी हम सब का कर्तव्य है कि निर्दोष को न्याय मिले समाज की प्रत्येक व्यक्ति को पत्रकारिता के माध्यम से न्यूज़ के माध्यम से सही न्याय मिल रहा है जन उपयोगी समस्याएं प्रकाशित हो उनका निराकरण के लिए प्रयासों हो और हमारी उपयोगिता समाज की प्रत्येक संस्था को समझ में आए सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो का प्रकाशन हो जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिले उन्होंने अपने उद्बोधन में कहाl
रोटी क्लब बुलंद खुर्जा सिटी ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित