बुलन्दशहर : आज दिनांक 10.11.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, थाना भोजनालय, अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि को चैक किया गया तथा थाना प्रभारी को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने तथा परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव आदि को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
