बुलन्दशहर : आज दिनांक 10.11.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तेजवीर सिंह द्वारा दिल्ली में हुई घटना के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी खुर्जा श्रीमती पूर्णिमा सिंह व थाना प्रभारी खुर्जा नगर सहित पुलिस-फोर्स के साथ आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत खुर्जा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं भीड़भाड वाले स्थान पर सघन चैकिंग व पैदल मार्च किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस-फोर्स के साथ थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में सघन चैकिंग व पैदल मार्च किया गया
