औरंगाबाद : बुलंदशहर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की दो छात्राओं का वर्ल्ड जू जुत्सु चैंपियन शिप में चयन हुआ है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि से समूचे महाविद्यालय के साथ साथ क्षेत्र भर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह के सतत् प्रयासों को जाता है।बैंकाक में होने वाली वर्ल्ड जू जुत्सु चैंपियन शिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की उदीयमान होनहार छात्रा लवली राजपूत पुत्री रणवीर सिंह निवासी गांव माजरा खानपुर 52किलोग्राम वर्ग तथा लवी शर्मा पुत्री राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम खाद मोहननगर 70 किलोग्राम वर्ग में चयन हुआ है। प्रतियोगिता 7 नवंबर से 14नवंबर 25 तक बैंकाक में आयोजित की जायेगी।छात्राओं की इस विशिष्ट उपलब्धि से समूचे महाविद्यालय परिसर एवं क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार एवं क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर भीष्म सिंह, प्रोफेसर निशा चौधरी, डॉ मनीष मिश्रा डॉ रामजी द्विवेदी डॉ पंकज सिंह डॉ तरुण दहिया कोच भूपेंद्र कुमार आदि ने चयनित छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित कर बधाई दी और सभी का मूंह मीठा कराया। महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने देश प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करने की कामना करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
देश का प्रतिनिधित्व करेंगी दो बेटियां, अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की छात्राएं ।बैंकाक में आयोजित होगी वर्ल्ड जू जुत्सु चैंपियन शिप
