बुलंदशहर : में लक्ष्य फ्रेंड्स क्लब (रजि०)बुलंदशहर का दीपावली महोत्सव का आयोजन शहर के बीच स्थित एक प्रतिष्ठित मैरिज होम पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे माता लक्ष्मी व भगवान गणेश जी का अवाह्न किया गया व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया ।कार्यक्रम में मंच का संचालन क्लब अध्यक्ष अरुण राज गोयल व सचिव पीयूष अग्रवाल जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे गणेश वंदना, अशोक वाटिका में हनुमान जी की माता सीता से हुई भेट, राधा कृष्ण डान्स, फैंसी ड्रेस काम्पीटीशन, काली माता का विराट स्वरूप आदि प्रोग्राम का सभी लोगो ने भरपूर आनन्द लिया ।और कार्यक्रम के अन्त मे क्लब के एक परिवार देवश अग्रवाल व योगिता अग्रवाल ने सीता स्यंवर की भव्य प्रस्तुति दी । जिसमे प्रभु श्री राम के द्वारा शिव धनुष तोडा गया और माता सीता ने प्रभु के गले मे वरमाला डाली । यह दृश्य देख सभी लोग भक्तिविभोर हो उठे और पूरा पंडाल तालियो की गड़गड़ाहट और जय सियाराम के नारो से गूँज उठा । कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गौरव गोयल, पार्टी ऑर्गेनाइजर मोहित गर्ग,व्यवस्थापक राहुल गोयल, अमित बंसल, शोभित माहेश्वरी, उज्जवल गोयल, शोभित अग्रवाल, चेतन आनंद, नितिन अग्रवाल, मोहित बंसल, जितेश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, संचित सिंघल, मोहित मांगलिक, प्रभाकान्त मांगलिक, मंयक गोयल, अभिषेक गोयल आदि मेंबरों का सहयोग रहा।
लक्ष्य फ्रेंड्स क्लब (रजि०)बुलंदशहर का दीपावली महोत्सव मनाया
