बुलंदशहर : मे आज दिनांक 15.10.2025 को जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी, बुलन्दशहर पर भारत के पूर्व राश्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की जयन्ती पर एक विचार गोश्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने की, तथा संचालन जिला महासचिव विजय कुमार त्यागी ने किया। विचार गोश्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा, कि डॉ. कलाम जी न केवल एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक थे, बल्कि वे एक सच्चे कर्मयोगी, देशभक्त और युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए “मिसाइल मैन” के रूप में भारत को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। राष्ट्रपति रहते हुए भी उनका जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण रहा। वे सदैव युवाओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देते थे। उनका प्रसिद्ध कथन था कृ ’“सपना वो नहीं जो नींद में देखा जाए, सपना वो है जो आपको सोने न दे।”’ आइए, हम सब मिलकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और एक सशक्त, विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विचार गोश्ठी के अन्त में एक मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट से प्रत्याषी प्रमेन्द्र भाटी का फूल-मालाओं से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया सभी समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं श्री प्रमेन्द्र भाटी जी को आश्वासन दिया, कि जिले की सातो विधानसभा सीटो में ज्यादा से ज्यादा स्नातक चुनाव के वोटर बनायेगे। और समाजवादी पार्टी को जितायेगें। विचार गोश्ठी हाजी अख्तर, दिनेष गुर्जर, राहुल यादव, षुजात आलम, समिता सिंह, फिरे सिंह प्र्रजापति, विनीत राणा, योगेष प्रधान, आषुघोश निर्मल, प्रणब पंडित, मनीश षर्मा, देव रंजन नागर, प्रेमवीर यादव, बादल यादव, परविन्द्र यादव, मौ0 रियाज उर्फ राजू, ललित लोधी, हाजी खालिद सिद्दकी, ठाकुर नटवर सिंह, मुजाहिद अंसारी, लोधी चरन सिंह राजपूत, तिलक चन्द लोधा, तरीकत सोलंकी, राजीव यादव एडवोकेट, रोहताष कुमार, हीरा लाल एडवोकेट, सोहमवीर सिंह, राहुल गुर्जर, चौधरी षफीक, अख्तर मेवाती, ताहिर मेवाती, रामकिषोर लोधी, नरेन्द्र सिंह लोधी, संजय प्रताप, रोहित जाटव, संदीप गौतम, मनोज गुप्ता, रघुराज प्रताप सिंह, आस मौहम्मद गाजी, नवाब षाह जलाली, आफताब, षराफत अली, जय प्रकाष सिंह, जगवीर सिंह, षब्बू चौधरी, अख्तर खां, परवेज आलम, अमजद, इष्तियाक अली, मौ0 अजहर, नवेद खान, षौयब सैफी, सोहन बीर सिंह, जमील राजपूत, मोनिस सैफी, राजेश कुमार, सोहनवीर सिंह, अशोक शर्मा, जुगनेश राघव, विजेन्द्र यादव, वेद प्रकाश पाल, कृष्ण पाल प्रधान, निजामुद्दीन सैफी, रामाशंकर लोधी, फिरोज खान, पुष्पेन्द्र सिंह, संजय प्रताप, आदि रहे।
भारत के पूर्व राश्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की जयन्ती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
