प्रशासनिक अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बुलंदशहर : आज दिनांक 28.08.2023 को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में आगामी पर्व रक्षाबन्धन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम व अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन करने/कराने एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में संवेदनशील मार्गो तथा बाजारों में महिलाओं की खरीदारी करने तथा उनकी सुरक्षा की दृष्टि से नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती प्रियंका सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंग बली चौरसिया सहित सिटी मजिस्ट्रेट श्री सत्यप्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।