बुलंदशहर : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत राजे बाबू पार्क में आयोजित स्वदेशी मेले में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने शिरकत की।मेले में स्थानीय उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और युवाओं ने स्वदेशी उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। रूही डांस एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।अंशुल तेवतिया ने स्टॉलों का अवलोकन किया और उद्यमियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में स्वदेशी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। “जब हम देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा,” उन्होंने कहा।इस अवसर पर संजय गुर्जर, शशि शर्मा, सुधीर शर्मा, नरेंद्र बंसल, भीष्म सिसोदिया, पंकज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, महिला उद्यमी और नगरवासी उपस्थित रहे।
स्वदेशी मेला में आत्मनिर्भरता का संदेश, मुख्य अतिथि रहीं अंतुल तेवतिया
