बुलन्दशहर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दीपावली पर्व पर जनपद के 3.85 लाख उपभोक्ताओं को एक निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर व रिफिल प्रदान किया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार जिन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी व आधार प्रमाणीकरण पूर्ण है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। अन्य उपभोक्ता गैस एजेंसी पर ई-केवाईसी कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।उपभोक्ता पहले उपभोक्ता दर पर रिफिल प्राप्त करेंगे, जिसके बाद 3-4 दिन में सब्सिडी राशि उनके आधार लिंक बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।इस योजना की निगरानी हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोकभवन, लखनऊ से जिला पंचायत सभागार, बुलन्दशहर में किया गया, जिसमें विधायक लक्ष्मीराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, अधिकारीगण एवं गैस वितरक मौजूद रहे। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक सब्सिडी चेक वितरित किए गए।
दीपावली पर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को मिला निःशुल्क गैस सिलेंडर का तोहफा
