बुलंदशहर : अलीगढ श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं जिला स्तरीय प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें 360 खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल और जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे आये विवेक बंसल ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी देश का भविष्य है और अनुशासन में रहकर ही खेल के प्रति जागरूक हो सकता है। महासचिव मजहर उल कमर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने स्केटिंग टाइम ट्रायल, शॉर्ट रेस और लॉन्ग रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता एडजेस्टेबल, क्वार्ट्ज और इनलाइन स्केटिंग श्रेणियों में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का संचालन महासचिव प्रदीप रावत ने किया। इस अवसर पर खेल प्रभारी शेफाली कपूर, रेखा चौधरी, रिंकू दीक्षित, वंशिका चौहान, राशिद खान, हिमानी चौरसिया, मोहम्मद जमशेद खान, रवि कुमार, गोविंद सिंह, सुमित कुमार, मेघराज सिंह, मयंक, मनीष, अमन और तरुण गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। *क्वार्ट्ज स्केटिंग* में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में आहान उपाध्याय, दुष्यंत शर्मा, गौरांश, ध्रुव, जतिन चौहान, मान्य सेंगर, तरुण कुमार, सौम्या प्रकाश, सुनंद, अंतरिक्ष, जैस्मिन शर्मा, विराट शर्मा, मोहम्मद मुस्तफा खान,काव्या, निमित्र, सुभानी, ज्ञान ऋषि, मनदीप और जाबिर राजा शामिल हैं। *इनलाइन स्केटिंग* में *भव्य प्रताप सिंह,* आदर्श सिंह,सिद्धि, चित्रांशी शर्मा, आयुष, प्रशांत शर्मा, दिव्यांश, अपर्णा, हर्ष, अंश अग्रवाल और ऋषभ कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुलंदशहर शास्त्रीनगर निवासी देवेन्द्र देव मिर्जापुरी (एडवोकेट) ने निर्भय न्यू टाइम्स को अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 9 वर्षीय पौत्र भव्य प्रताप सिंह पुत्र तरुण प्रताप सिंह ने अंडर 11 में भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरे राउंड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्वर्ण व सिल्वर दो-दो पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है जिससे पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है। *एडजेस्टेबल स्केटिंग* में आशीष पांडे, स्कंद प्रताप सिंह, भूमिका, व्योम, धैर्य, आयुष सोनकर, वंश, नेहा अग्रवाल, समृद्ध, कृषिका, गौरांश राज, चिराग कुमार, धैर्य, शौर्य, शिवांश राज, गौरांश और रुद्रा ने पहला स्थान हासिल किया।