बुलंदशहर : में आज गुलावठी स्थित चौo वेदराम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में चौo वेदराम चैरिटेबल ट्रस्ट, सिरोधन (हापुड़) द्वारा आयोजित “दीपावली मेला” में नगरपालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने उपस्थित होकर विभिन्न आकर्षक स्टॉल्स का अवलोकन किया।इस अवसर पर प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं चेयरपर्सन चौधरी वेदराम एजुकेशनल सोसाइटी श्रीमती राखी नागर जी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती नेहा सुनील यादव जी, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. शोभानंद , पूर्व सभासद श्रीमती विद्यावती तोमर , श्रीमती सीमा तेवतिया जी, प्राचार्य डॉ. दीप्ति शर्मा जी, टीचर डॉ. रेखा जिंदल जी, डॉ. सुषमा शर्मा जी सहित अन्य अध्यापकगण एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए मेले की शोभा बढ़ाई।यह आयोजन सामाजिक सहभागिता, रचनात्मकता और उत्सव के रंगों से भरपूर रहा।
चौo वेदराम चैरिटेबल ट्रस्ट, सिरोधन (हापुड़) द्वारा आयोजित “दीपावली मेला”
