विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने दीपावली मेला में की सहभागिता।
बुलन्दशहर : विधानसभा सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने गुलावठी नगर में चौधरी वेदराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दीपावली मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस अवसर पर विधायक ने स्टॉलों का अवलोकन किया और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि—“हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संकल्प आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है।उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन दें।कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारीगणों तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।