स्वर्गीय जावेद हबीब की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बुलंदशहर : नगर के एकेएमआई प्राइमरी स्कूल में शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार और मुस्लिम यूथ कन्वेंशन के संस्थापक स्वर्गीय जावेद हबीब की 14वीं बरसी के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएमयूके मशावरती कमैटी के अध्यक्ष हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी व संचालन पत्रकार सुहैब ख़ान ने किया। मुख्य अतिथि एएमयू पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एहतेशउरर्रहीम खांन रहे । कन्वेंशन के जनरल सेक्रेट्री डाo ज़हीर अहमद ख़ान के पर्यवेक्षण में कार्यक्रम अंत तक चला। इस अवसर पर क़ारी मुदस्सिर द्वारा कुरान की तिलावत व नात-ए-पाक से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रो०सैयद हाशिम, डॉ०मोहम्मद खालिद, जानशीन अल्ताफ, ख़ुर्शीद आलम राही, इजलाल अहमद ख़ान, काज़िम अली ख़ान (नोएडा), इरशाद अहमद शरर और प्रो० शाने हैदर रिज़वी समेत कई प्रमुख वक्ताओं ने स्वर्गीय जावेद हबीब की सेवाओं और योगदान पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि जावेद हबीब एएमयू के सिद्धांतनिष्ठ छात्र थे जिन्होंने कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया। उन्होंने बाबरी मस्जिद आंदोलन, अल्पसंख्यक दर्जा बहाली की लड़ाई और मुस्लिम यूथ कन्वेंशन की स्थापना जैसे अहम कार्यों से इतिहास में अपनी पहचान छोड़ी। इस अवसर पर डॉ०कफील, अक़ील अहमद, पत्रकार जावेद रहमानी, इलियास मोहम्मद ख़ान, अफ़ज़ाल अंसारी, क़ारी इब्राहीम, शाहनवाज़ चौहान, काज़ी अकील, यासीन ख़ान, मंज़ूर अहमद, पत्रकार आदिल मंसूरी समेत कई शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *