औरंगाबाद : बुलंदशहर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना में बच्चों को मोटिवेट किया। बालिकाओं को स्वावलंबी बनने, आत्मरक्षार्थ टिप्स दिए और अपने भविष्य को संवारने का मूल मंत्र दिया।महिला उप निरीक्षक खुश्बू राजपूत उप निरीक्षक विजेंद्र मलिक के नेतृत्व में विद्यालय पहुची मिशन शक्ति टीम ने बच्चों को बताया कि सरकार द्वारा छात्रों विशेषकर बालिकाओं के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लागू किया है। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान हासिल करने के अब अनेक हेल्पलाइन शुरू किए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला रात्रि एस्कॉर्ट सुरक्षा योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना लागू की गई है। थाना स्तर पर महिलाओं की सुनवाई हेतु विशेष महिला डेस्क स्थापित की गई है जहां महिला अधिकारी समस्या सुलझाने के लिए तत्पर रहतीं हैं। खुश्बू राजपूत ने छात्राओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं को पूछा। उन्होने बालिकाओं को गुड टच बेड टच बताया और अपने साथ होने वाली हर छोटी-बड़ी बात को अपने अभिभावकों गुरु जनों को बताने और उनके परामर्श पर दृढ़ता पूर्वक चलने का आग्रह किया। सभी हेल्पलाइन नंबर नोट कराये गये। प्रधानाचार्य नानक चंद ने आगंतुक पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों से दी गई जानकारी का उपयोग कर अपने जीवन को सार्थक बनाने का आग्रह किया। टीम में उप निरीक्षक खुश्बू राजपूत उप निरीक्षक बिजेंद्र मलिक हेड का मुस्तकीम पवार और सतीश कुमार शामिल रहे।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों को किया मोटिवेट बालिकाओं को स्वावलंबी बनकर अपना भविष्य खुद संवारने का दिया मूल मंत्र
