औरंगाबाद : बुलंदशहर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ मोहित आनंद की ओपीडी 10 अक्टूबर को बुलंदशहर चार यार रोड़ डी एम रोड़ पर लगेगी। विदित हो कि डॉ मोहित आनंद मिर्गी रोग, दिमागी बुखार सिर दर्द माइग्रेन ब्रैन हैमरेज गर्दन दर्द सर्वाइकल नसों के सभी रोगों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। डॉ मोहित आनंद की ओपीडी सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी। डॉ मोहित आनंद ने हाल ही में गुरुग्राम के साथ साथ बुलंदशहर में भी ओपीडी की शुरुआत की है जिसके चलते क्षेत्र वासियों को दिल्ली गुरुग्राम की सुविधा बुलंदशहर में ही आसानी से सुलभ हो गई है।
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ मोहित आनंद की ओपीडी शुक्रवार को बुलंदशहर में
