गांव बनवारीपुर की सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया

बुलंदशहर : में आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे तहसील अध्यक्ष शिकारपुर रोहतास चौधरी के नेतृत्व में चौधरी कुलदीप गुड्डू ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट की समस्याओं को लेकर रोहित चौधरी युवा जिला अध्यक्ष वोटर लिस्ट की समस्या को लेकर प्रदीप चौधरी जिला प्रभारी राजेंद्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष पवन फौजी गांव बनवारीपुर की सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें किसान सरदारी मौजूद रही जिसमें मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं 1 गांव याकूबपुर बैलोट घुमरावली बनवारीपुर अन्य गांव की सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के अनुसार सर्कल रेट नहीं बढ़ पाया है जिससे गंगा एक्सप्रेस वे में जो जमीन जा रही है उन किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाएगा जल्द सर्वे कराकर उप जिलाधिकारी महोदय शिकारपुर को सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की गई 2 गांव बनवारीपुर में सड़क बनाने की मांग की गई रास्ते में पानी भरा हुआ है स्कूल जाने वाले बच्चे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जल्द ही सड़क बनवाने की मांग की गई3 याकूबपुर बैलोट में साधन सहकारी समिति है जिसमें खाद यूरिया का वितरण होता है अकाउंटेंट विनोद कुमार जिन पर सचिव का चार्ज है अपनी मनमानी से समिति पर खाद का वितरण नहीं करते हैं 2.5 किलोमीटर दूर अपने गांव धतूरी में अपने घर पर खाद का वितरण करते हैं किसानों के साथ गाली गलौज करते है ओवर रेट में खाद देते हैं कागजात में पांच बोरी एंट्री कर दो या तीन बोरी खाद देते हैं ग्रामीणों को बार-बार अपने घर से यह कह कर वापस कर देते हैं कि खाद मौजूद नहीं है अपने घर में खाद रखते हैं वह जिला कृषि अधिकारी से किराया नामा दिखा कर हर महीने पैसे लेते हैं इनके पिता सूरज सिंह कमेटी के अध्यक्ष हैं इनके ऊपर सहकारी समिति से पैसा गबन की जांच भी चल रही है समस्त ग्रामवासी परेशान है गांव याकूबपुर साधन सहकारिता समिति पर खाद का वितरण होना चाहिए वह खाद्य समिति में जो भी टूट फूट है वह ठीक हो पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी हैगांव सलेमपुर में गड़बड़ी की गई वह जिन लोगों की वोट नहीं बढ़ पाई है उनके वोट बढ़ाने की मांग की गई 4 ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट व अन्य गांव में युवा कल्याण विभाग खेल विभाग से मिनी स्टेडियम पशु अस्पताल गौशाला बनाई जाए सरकार द्वारा खेल के उपकरण उपलब्ध कराये जाए खेल कल्याण विभाग से जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में पैसा मिल रहा है 70 लाख रुपए ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट को जमीन चिन्हित कर दिया जाए 5 श्मशान घाट जो गांव में मौजूद है उन पर आने जाने का रास्ता पीने के पानी व टीन सेट की व्यवस्था जिससे बरसात में परेशानी ना आए बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी मौसम में अंतिम यात्रा पर परेशानी से बचा जा सकेइस मौके तहसील उपाध्यक्ष नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद याकूबपुर सलेमपुर बनवारीपुर धतूरी के किसान सरदारी मौजूद रही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *