बुलंदशहर : सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नैथला हसनपुर में शनिवार को रामलीला मंचन जारी रहा। इस दौरान हनुमान जी द्वारा सीता माता की खोज, लंका दहन और रावण से संवाद सहित कई महत्वपूर्ण दृश्यों का मंचन किया गया।मंचन की शुरुआत हनुमान जी के सीता माता की खोज में निकलने से हुई। उन्होंने समुद्र पार किया और लंका पहुंचकर विभीषण से मुलाकात की। इसके बाद हनुमान जी ने अशोक वाटिका को उजाड़ा और सीता माता से भेंट की।लंका में हनुमान जी का रावण से संवाद हुआ। इस दौरान उन्होंने रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मार गिराया। मेघनाद ने हनुमान जी को शक्ति से बांधकर बंधक बना लिया और उन्हें रावण के समक्ष प्रस्तुत किया।रावण से संवाद के बाद हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी गई। इसके जवाब में हनुमान जी ने पूरी लंका को जलाकर राख कर दिया। लंका दहन के बाद वे वापस वानर दल में पहुंचे और अपनी यात्रा का वृत्तांत सुनाया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस रामलीला की सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी पात्रों की भूमिका गांव के ही लोग निभाते हैं। भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, रावण, कुंभकरण, मेघनाथ और हनुमानजी विभीषण नल नील बाली अंगद ऋषि मुनियों का करते हैं रामलीला मंचन
रामलीला मंचन पर हनुमान जी ने अक्षय कुमार को मार गिराया किया हनुमान जी ने लंका दहन
